Dec 25, 2016

सिलीगुड़ी की बेहतरीन मिठाई की दुकान

सिलीगुड़ी में अनेक मिठाईयो की दुकान है।  लेकिन यहाँ पे हम सिलीगुड़ी की सबसे बेहतरीन दुकान का वर्णन करेंगे। ऐसा नहीं की  बाकि  दुकानों किसी से कम है ।

आप सिलीगुड़ी के कुछ लोकल  दुकानों  में अति श्रेस्ट सन्देश मिठाई पा सकते है जो बंगाल की विसेषता है। नीचे दिए हुआ दुकानों के परे भी कुछ लोकल दुकाने है जो उत्तर बंगाल की सबसे लोकप्रिय मिठाई दुकानों की जगह  है (और ये सिलीगुड़ी से कुछ मिलो की दुरी पे ही है ) । 

जलपाईगुड़ी का चम् चम् और फुलबारी का गुलाब जामुन  सबसे लोकप्रिय मिठाईया  है।

मिठाई प्रेमियो के लिए हर जगह की लोकप्रिय मिठाई की जानकारी अति आवश्यक है ताकि वो हर प्रदेश के मिठाइयों का लुफ्त उठा सके। 

सिलीगुड़ी की  कुछ प्रतिस्थि मीठइ  दुकाने है -

१. यूनिक Unique(Hill Cart Road, Sevoke Road )


२. माखन भोग  Makhan Bhog (City Center & Sevoke Road )

३. गुरु स्वीट & स्नैक्स Guru Sweet & Snacks ( 2nd Mile, Sevoke Road )



इन दुकानों में आपको अनेक प्रकार की मिठाईया एक जगह मिल जाएगी सिलीगुड़ी में। 

अगर आप  देसी मिठायो का सेवन करना चाहते है तो आपको थोड़ी दूर जानेका  कास्ट करना पड़ेगा और फिर इतने अलग स्वाद का अनुभव कर सकते है।

निचे लिखी जगह  नार्थ बंगाल और सिलीगुड़ी की कुछ प्रचलित जगह है जहा  स्वदेशी मिठाईया मिलती  है -

१. फुलबारी का गुलाब जामुन 


२. बेलाकोबा का चम् चम् 


३. गंगारामपुर की मिस्टी दही 







No comments:

Post a Comment